बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, कहा - ‘झूठ का पर्याय बन चुके हैं मुख्यमंत्री’





जखनियां। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी सूरज यादव से मिला और उन्हें राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि पेट्रो उत्पादों में बेतहाशा बढ़ोतरी से किसानों की कमर टूट चुकी है। इस मूल्यवृद्धि का खासा असर पड़ा है और ये आम जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ बनता जा रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी होती जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बेरोजगारी दूर करने का झूठा प्रचार कर रहे हैं, वो झूठ का पर्याय बन चुके हैं। जबकि लॉकडाउन के दौरान महानगरों से वापस घर आए लोग़ एक तरफ बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ महंगाई महंगाई उनका जीवन बर्बाद कर रही है। कहा कि आम जनता सरकार की नीतियों से कराह रही है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बताया कि इन्हीं मुद्दों को लेकर संगठन के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया है। कहा कि ये प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, रामप्रवेश पांडेय, डॉ महेंद्र राम, अरुण श्रीवास्तव, सूर्यभान सिंह, महंगु यादव, पूर्व पीसीसी सदस्य रविकांत राय, लाल साहब यादव, राजेश गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा सरकारों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने तहसील पर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा पत्रक
महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा - ‘सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने को छोड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून का शिगूफा’ >>