विश्व योग दिवस : हवन पूजन के साथ हुआ योग शिविर का शुभारंभ, हर रोज योग करने की अपील
बहरियाबाद। 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को क्षेत्र में जगह-जगह योग शिविर के आयोजन हुए। इसी क्रम में क्षेत्र के बंगालीपुर में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवानिवृत्त अध्यापक श्याम नारायण यादव द्वारा हवन-पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आचार्य कुलम् की छात्रा अंजली मौर्य प्रशिक्षक के रूप में रहीं। समिति के जिला प्रभारी जयप्रकाश योगी ने भृस्त्रिका, कपालभाति, प्रणव आदि प्राणायाम व विभिन्न आसनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि योग से शरीर में सुप्त शक्तियों का जागरण होता है और शरीर के सभी रोगों का समूल नाश हो जाता है। योग से ही मानव महामानव फिर दिव्य मानव बन सकता है। योग के माध्यम से ही विश्व में शांति व सामंजस्य स्थापित हो सकता है। इसके अलावा स्थानीय काली माता मंदिर परिसर आदि स्थानों पर भी योग शिविर के आयोजन किए गए थे। इस मौके पर अजय सहाय, अभय सिंह सिंटू, प्रभावती मौर्य, राजेन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश भारती, पूजा, चंद्रकांत गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि रहे।