विश्व योग दिवस : खिलाड़ियों ने योग करके दिया संदेश, योग को बताया दिमाग व शरीर के बीच जीवन भर सामंजस्य बनाने का एकमात्र जरिया
सैदपुर। विश्व योग दिवस के मौके पर क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों समेत उनके अभिभावकों ने भी जागरूकता दिखाते हुए हिस्सा लिया। शिविर में सभी ने कई प्रकार के आसनों, प्राणायाम आदि का अभ्यास करके उनके बारे में जानकारी दी गई। प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने जागरूक करते हुए कहा कि योग को पूरे विश्व पटल पर मान्यता दिलाने के लिए पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र की आभारी है। कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। इससे दिमाग और शरीर के बीच जीवन भर बेहतर सामंजस्य बना रहता है। इस मौके पर शुभम मिश्र, अनिल यादव, विपुज कुशवाहा, जयहिंद यादव, डबलू कुमार, ऋषि राय, विशाल कुमार, हर्ष सिंह, खुशी मोदनवाल, मुकेश यादव, अनुज कुमार पांडेय, शुभम यादव, ऋषिता राय, अल्का मौर्या, साधना राजभर, प्रीति राजभर, रिया सोनकर, मोनी पाल आदि रहे।