विश्व योग दिवस : विभिन्न स्थानों पर लगे योग शिविर, कोतवाली में क्षेत्राधिकारी ने मातहतों को कराया योगाभ्यास





सैदपुर। विश्व योग दिवस के मौके पर सोमवार को क्षेत्र में जगह-जगह योग शिविर का आयोजन कर लोगों ने योगाभ्यास किया और योग को अपने जीवन में ढालकर स्वस्थ जीवन की बुनियाद रखने की अपील की। इसी क्रम में नगर के कोतवाली परिसर में योगाभ्यास किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार व कोतवाल राजीव सिंह के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान सीओ द्वारा कपालभाती, सिंहासन, मयूरासन, सूर्य नमस्कार आदि करके सभी को योग के लाभ के बारे में बताया गया। सीओ ने कहा कि अगर योग को अपने दैनिक जीवन में लागू कर लिया जाए तो कभी कोई रोगी नहीं होगा। इस मौके पर एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, एसआई सुनील शुक्ल, हेमु गुलाबधर पांडेय, अवध नारायण उपाध्याय, कां. वीरेंद्र मिश्र, अभिनव कुमार आदि रहे। इसी क्रम में रंगमहल घाट पर भी योगाभ्यास किया गया। जिसमें लोगों को योगासनों का प्रशिक्षण देकर योग की महत्ता बताई गई। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भी आरएसएस द्वारा योग शिविर लगाया गया। बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर परिसर आदि स्थानों पर योग शिविर का आयोजन हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अभियान चलाकर जेई ने 25 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटकर वसूले 65 हजार, 1 बिजली चोर पर मुकदमा दर्ज
विश्व योग दिवस : हवन पूजन के साथ हुआ योग शिविर का शुभारंभ, हर रोज योग करने की अपील >>