फर्जी आधार कार्ड बनवाकर धोखाधड़ी करने वाले 3 गिरफ्तार, हो रही पूछताछ





खानपुर। फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 3 बदमाश शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद थाने लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की सुबह काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की सिधौना शाखा के पास आधार कार्ड संशोधन केंद्र पर करमपुर गांव के तीन युवक एक ही आईडी नम्बर के आधार कार्ड पर दो अलग-अलग लोगों के फोटो लगवाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे। युवकों की ऐसी मंशा जानकर आधार कार्ड संशोधन केंद्र के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह तत्काल वहां पहुंचे और तीनों युवकों को पकड़कर चौकी पर लाए। वहां उन्होंने पूछताछ में अपना नाम करमपुर निवासी सूरज कुमार और ज्योति राजभर पुत्र रामअवध व जितेंद्र राजभर पुत्र विनोद कुमार बताया। सख्ती से पूछताछ में उन्हांने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान पंजाब से यात्रा की अनुमति पाने के लालच में हमने पहली बार फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। जिसके बाद अब फिर से बनवा रहे थे। इस बाबत चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम के तहत अवैध आधार कार्ड रखने के आरोप में सभी लड़कों को पकड़ा गया है और उनके मूल प्रमाणपत्रों की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पटरी पार करते अधेड़ ट्रेन से कटा, आत्महत्या की आशंका, परिजनों में मचा कोहराम
प्रभुनाथ चौहान के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर भाजपाईयों में हर्ष, दी बधाई >>