पटरी पार करते अधेड़ ट्रेन से कटा, आत्महत्या की आशंका, परिजनों में मचा कोहराम


जखनियां। शादियाबाद थानाक्षेत्र के अतिगांवा स्थित योगीवीर बाबा मंदिर के पास पटरी पार करते समय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बहरियाबाद के मीरपुर गांव निवासी काशी राम 50 पटरी पार कर रहा था। इस बीच वाराणसी से मऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर दो हिस्सों में कट गया। ये देख वहीं खेत में काम कर रहे लोगों ने सूचना जखनियां के स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद पहुंची भुड़कुड़ा पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों का कहना था कि उसने आत्महत्या की है। मृतक पत्नी समेत दो पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गया है। परिजनों ने बताया कि वो घरेलू समस्याओं से परेशान था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज