प्रभुनाथ चौहान के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर भाजपाईयों में हर्ष, दी बधाई


गाजीपुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रभुनाथ चौहान को पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद उन्हें बधाईयां देने का क्रम लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें श्री चौहान के मनोनयन पर प्रसन्नता जताते हुए शीर्ष संगठन व सरकार के प्रति आभार प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि श्री चौहान संगठन के लिए शुरू से ही पूरी तरह से समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। व्यवहार के बेहद धनी श्री चौहान को पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी में लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके श्री चौहान के चयन से पिछड़ा वर्ग आयोग अपने उद्देश्यों मे सफल होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि श्री चौहान जैसे अत्यंत वरिष्ठ नेता के व्यक्तित्व से सरकार के नितीगत कार्यों को गति तथा मजबूती प्रदान मिलेगी। इस मौके पर जिला महामंत्री द्वय प्रवीण सिंह व दयाशंकर पांडेय, महामंत्री अवधेश राजभर, जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, शशिप्रकाश सिंह, प्रवीण पांडेय, कार्तिक गुप्ता, धनंजय चौबे, चंद्रभान सिंह आदि रहे।