संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को चलाने के लिए एसडीएम ने की बैठक, दिया निर्देश





जखनिया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को स्थानीय तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की मंशा से सभी ब्लॉक कर्मियों को एसडीएम ने अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। बताया कि बीते साल जुलाई, अक्टूबर व इस वर्ष मार्च में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आयोजन हो चुका है। बताया कि इस अभियान के साथ कोविड-19 महामारी से बचाव तथा इस रोग के लक्षण के विषय में जानकारी भी फ्रन्ट लाइन वर्कर द्वारा घर-घर पहुंचाई गयी थी। कहा कि बीते 3 वर्षों की भांति इस वर्ष भी संचारी रोगों की रोकथाम के प्रभावी उपायों को अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया जाना है। जिसके तहत 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान का दूसरा चरण चलाया जाएगा। इस मौके पर बीटीएफ, बीडीओ, सीडीपीओ, बीईओ, चिकित्साधिकारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आदर्श गांव में कभी भी जानलेवा बन सकते हैं जर्जर विद्युत तार लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे गुहार
पटरी पार करते अधेड़ ट्रेन से कटा, आत्महत्या की आशंका, परिजनों में मचा कोहराम >>