यूपी इंटर कॉलेज ने शिक्षकों को पौधा देकर किया सम्मानित, एक माह का वेतन देकर दिखाई मानवता


जखनियां। क्षेत्र के कुतुबपुर खेताबपुर स्थित उदय प्रताप इण्टर कालेज में प्रबन्धक उदय प्रताप यादव द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों को अंगवस्त्रम देने के साथ ही चितवन का पौधा देकर सम्मानित किया गया। श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक दयनीय स्थिति वित्तविहीन विद्यालय के अध्यापकों की रही। ऐसी परिस्थिति में जब शासन स्तर से कोई मदद नही मिल पा रही है तो इन अध्यापकों की मदद करना विद्यालय प्रबन्धन की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रबन्धक ने अपने समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों को एक महीने का पूर्ण वेतन देने के साथ ही अंगवस्त्रम् और पर्यायवरण संरक्षण हेतु सभी को पौधा देकर सम्मानित किया। अरविन्द कुमार यादव ने विद्यालय प्रबन्धन के प्रति आभार जताया और कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय प्रबन्धन ने शिक्षकों व कर्मचारियों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित यादव, मुकेश, प्यारेलाल यादव, प्रेमचन्द्र, सुरेश, उपेन्द्र, मनोज, अवधेश, जगलाल, कन्हैया, भरत, उमेश यादव आदि रहे।