ऑटो चालकों, रेहड़ी आदि के दुकानदारों की टीकाकरण कराने पर जोर, भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील





गाजीपुर। कोरोना वारियर्स के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेक कार्यों से जन सेवा का एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है, साथ ही केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों ने लगातार जन सामान्य के आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए विशेष योजनाओं के तहत निःशुल्क राशन, मुफ्त दवा चिकित्सा सहित अन्य जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को उक्त बातें जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने टैक्सी स्टैंड स्थित पार्टी के पुराने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं। कहा कि परेशान, बेबस, लाचार इंसान की सहायता मानवता का उच्चतम आदर्श है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को बहुत आहत किया है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के सामान्य लोग, जिनकी दिनचर्या सार्वजनिक है, जिसमें ऑटो चालक, रिक्शा चालक, रेहड़ी, पटरी के सामान्य विक्रेता, दुकानदार, श्रमिक आदि का जल्द से जल्द टीकाकरण करवाकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा कराए जा रहे वैक्सीनेशन से कोरोना की अगली लहर को हम मात दे सकते हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, सभासद अजय राय दारा, सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, अमरनाथ दुबे, समरेंद्र सिंह, कादिर अहमद राईनी, नंदू कुशवाहा, सूर्य प्रकाश यादव, अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, सिंहासन कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी इंटर कॉलेज ने शिक्षकों को पौधा देकर किया सम्मानित, एक माह का वेतन देकर दिखाई मानवता
गेहूं लादकर एक सप्ताह से क्रय केंद्रों पर खड़े हैं ट्रैक्टर लेकिन नहीं हो रही खरीद, डीएम तक पहुंचे किसानों को मिला ये आश्वासन >>