शादी समारोह की भीड़ से बाइक चोरी


बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव के मौजा चकसदर निवासी युवक की बाइक बुधवार की रात चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक न मिलने पर पीड़ित ने गुरूवार की दोपहर बाद थाने जाकर सूचना दी। चकसदर निवासी विनय कुमार अपने रिश्तेदार की गाड़ी अपने पास काफी दिनों से रखकर उसी से चलता था। रात्रि में घर के बाहर सहन में बाइक खड़ी कर सोने चला गया। रात्रि लगभग बारह बजे घर से बाहर निकला तो बाइक नहीं थी। पड़ोसी बेचन राम के यहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था, वहां लोगों से काफी पूछताछ की किन्तु कुछ अता-पता नहीं चला। इसी बीच एक अन्य बाइक का लॉक टूटा हुआ था। संभवतः गाड़ी स्टार्ट न हो पाने के कारण चोर उसे ले जाने में सफल नहीं हो पाए थे। गुरुवार को दोपहर तक अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन अता-पता नहीं चला। थक-हार गुरुवार को थाने जाकर सूचना दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज