वैक्सीन लगवाने को इस कदर जागरूक हो रहे लोग कि तार-तार हो रही सोशल डिस्टेंसिंग, 400 में से 360 ने लगवाया टीका


देवकली। कोरोना के टीकाकरण के बाबत जागरूकता बढ़ने के चलते अब वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद भी बढ़ने लगी है। जिससे सोमवार को पीएचसी देवकली पर 18 वर्ष से ऊपर वालों की टीकाकरण हेतु इस कदर भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। यहां पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण के साथ ही छूटे फ्रंटलाइन वर्करों का भी टीकाकरण किया गया। ऑनलाइन पंजीकरण के कई दिनों बाद स्लॉट मिलने पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग देवकली पीएचसी पर टीकाकरण हेतु पहुंचे। वहां पर पहले वैक्सीन लगवाने को लेकर आपाधापी मच गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़़ीं। मॉस्क लगाने और 2 गज की दूरी कायम रखने को कहने पर लोगों की स्वास्थ्यकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। पीएचसी अधीक्षक ने लोगों को समझाया कि यहां वैक्सीन की किल्लत नहीं है। 400 लोगों को टीका लगाया जायेगा। इसलिये आप लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए टीकाकरण कराएं। टीकाकरण सुपरवाइजर सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि 400 में से 360 लोगों को टीका लगाया गया।