दोस्तों संग पार्टी करने गए युवक की दूसरे गांव में पेड़ से लटकी मिली लाश, इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम





खानपुर। थानाक्षेत्र के गोरखा में दोस्तों संग पार्टी करने गए युवक का शव सोमवार की सुबह दूसरे गांव के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। गांव निवासी युवक सूरज राजभर 22 पुत्र साधु राजभर पेंटर था और पेंट करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, मृतक रविवार की रात दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था और रात भर वापस नहीं आया। अगली सुबह वहां से कुछ दूर गौरी गांव स्थित एक बगीचे में आम के पेड़ पर उसकी लाश लटकती हुई मिली। उधर से गुजर रहे किसानों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना के बाद परिजन भी रोते बिलखते वहां पहुंचे। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। मां-बाप का इकलौता पुत्र सूरज अपनी 4 बहनों का इकलौता भाई था। जिसके चलते उनकी राखी की थाली भी सूनी हो गई। मां-बाप के अलावा बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पीएम के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोकलाज के भय से कलयुगी मां ने अपने ही नवजात की कर दी ‘हत्या’, जन्म के कुछ ही घंटों में सड़क किनारे पानी में मिली मासूम की लाश
अपनी बड़ी बहन के देवर से प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता की मिली लाश, दहेज हत्या में पति जाएगा जेल >>