लोकलाज के भय से कलयुगी मां ने अपने ही नवजात की कर दी ‘हत्या’, जन्म के कुछ ही घंटों में सड़क किनारे पानी में मिली मासूम की लाश





कर्नलगंज। कहते हैं कि बेटा एक बार कुपूत हो सकता है लेकिन मां की ममता ऐसी होती है कि एक मां अपने बच्चे के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा सकती है। लेकिन एक कलयुगी मां ने लोकलाज के भय से अपने नवजात को सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मामला थानाक्षेत्र के गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कुंवरपुर अमरहा मोड़ स्थित कुर्मीनपुरवा के पास का है। जहां स्थित पुलिया के बगल में बने गड्ढे में रविवार को दिन में एक नवजात शिशु का फेंका हुआ लावारिश शव मिला। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और सभी उसे फेंकने वाली मां को कोसने लगे। इस बाबत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसआई ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त शव लावारिश हाल में पड़ा था। उसके शरीर पर मौजूद खून एवं लगी हुई ड्रिप से साफ समझ में आ रहा था कि उसके जन्म के कुछ ही देर बाद उसे फेंक दिया गया होगा। इस बाबत लोग कलयुगी मां को कोसते हुए उसके ही जीवन के अंत की कामना कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि संभवतः लोकलाज के भय से किसी ने उसे फेंक दिया होगा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हंगामेदार रही बोर्ड की बैठक में पास हुए 21 करोड़ के विकास प्रस्ताव, सेवा शुल्क व ब्याज पर बोर्ड ने नगरवासियों को दी ये राहत
दोस्तों संग पार्टी करने गए युवक की दूसरे गांव में पेड़ से लटकी मिली लाश, इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम >>