हंगामेदार रही बोर्ड की बैठक में पास हुए 21 करोड़ के विकास प्रस्ताव, सेवा शुल्क व ब्याज पर बोर्ड ने नगरवासियों को दी ये राहत





सैदपुर। नगर पंचायत सभागार में सोमवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल 21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई और हो-हंगामा के बीच साढ़े चार बजे तक चली और बोर्ड की सहमित से प्रस्ताव पास हुआ। कूड़ा एकत्रीकरण व स्वकर पर ब्याज, रोड कटिंग, नकल आदि के चार्ज में वृद्धि का प्रस्ताव नगर पंचायत द्वारा रखा गया, जिसे बोर्ड ने सहमति प्रदान नहीं की। वहीं बोर्ड की बैठक में सभासदों ने पूर्व में खरीद की गई सामानों व उपयोग हुए सामानों का विवरण मांगा। गर्मी को देखते हुए नगर में लगे वाटर कूलर के मरम्मत पर चर्चा हुई और सहमति मिली। विद्युत सामग्री, कंप्यूटर सेट, फोटोकापी मशीन व स्टेशनरी खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ। नगर में जहां-जहां भी जलनिकासी की समस्या है वहां जलनिकासी की व्यवस्था हेतु कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया। दो पहिया वाहन नगर पंचायत की तरफ से खरीदने के प्रस्ताव को बोर्ड ने नकार दिया। जौहरगंज श्मशान घाट पर प्रति शव के दाह-संस्कार के बाद सफाई और सैनिटाइजेशन हेतु 50 रुपये शुल्क लेने का प्रस्ताव पास हुआ। ईओ संतोष मिश्र ने नगर पंचायत का वार्षिक आय 11 करोड़ 32 लाख 63 हजार रुपये का आय बताया जिसके सापेक्ष 10 करोड़ 35 लाख 75 हजार रुपये का निर्माण कार्य, खरीदारी वेतन आदि का प्रस्ताव पास हुआ। ईओ ने इन दिनों डोर-टू-डोर हो रहे कूड़ा एकत्रीकरण कार्य हेतु 30 रुपये 100 रुपये तक का चार्ज लगाने का प्रस्ताव रखा जिसे बोर्ड ने नकार दिया। सभासदों ने कहा कि यह ठीक नहीं है। कूड़ा एकत्रीकरण कार्य हेतु कोई चार्ज अभी नहीं लगेगा। बैठक में चेयरमैन सरिता सोनकर, सभासद हिमांशु सोनी, ज्ञानेश पांडेय, बृजेश जायसवाल, मोहसिन खां, सुनील यादव, दिनेश वर्मा, रामदुलार, राजेश सोनकर, चंदन कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगर में विद्युत समस्याओं के निस्तारण को उद्योग व्यापार समिति ने एक्सईएन को सौंपा पत्रक
लोकलाज के भय से कलयुगी मां ने अपने ही नवजात की कर दी ‘हत्या’, जन्म के कुछ ही घंटों में सड़क किनारे पानी में मिली मासूम की लाश >>