अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कई स्थानों पर रोपे पौधे, 9 जुलाई तक 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य



गाज़ीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर करंडा स्थित पवहारी बाबा आश्रम पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके अलावा नगर स्थित माधव विद्या मंदिर स्कूल व सेवराई तहसील परिसर में भी पौधरोपण किया गया। अभाविप काशी की प्रांत छात्रा प्रमुख शांभवी शुक्ल ने बताया कि कोरोना काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की आवश्यकता देखी गई, उसने हमारे जीवन में वृक्षों की महत्ता को बढ़ा दिया है। इसलिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण एक सकारात्मक पहल बन कर सामने आ सकता है। सदर तहसील संयोजक रोशन ने लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने की अपील की। नगर मंत्री आदित्यराज सिन्हा ने बताया कि 5 जून से 9 जुलाई तक विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन व छात्र हित के साथ-साथ समाज हित की परिकल्पना को लेकर चलने वाले विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस तक 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस मौके पर सारंग राय, शाश्वत, संजीव श्रीवास्तव, मनीष ठठेरा, दीपक तिवारी, विनोद सिंह, जितेन्द्र उपाध्याय, प्रभात रंजन सिंह, विशाल सिंह, डॉ बुद्ध नारायण उपाध्याय आदि रहे।