सैदपुर : हनुमान जन्मोत्सव पर रंगमहल सहित नगर के सभी हनुमान मंदिरो में हुआ सुंदरकांड का पाठ, लगाया गया भोग





सैदपुर। बाबा श्यामदास महाराज की तपोस्थली रही नगर के रंगमहल घाट स्थित हनुमान मंदिर सहित नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जहां अखण्ड रामायण, सुन्दरकाण्ड पाठ, हरिकीर्तन के साथ ही सभी में प्रसाद का वितरण किया गया। इसी क्रम में रंगमहल घाट स्थित हनुमान मंदिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया। इसके साथ ही बूढ़ेनाथ स्थित हनुमान मंदिर, पक्का घाट स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा पूजा पाठ किया गया। पश्चिम बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रंगमहल घाट पर रंगमंहल सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे मंदिर परिसर को मिट्टी के दीपक से सजाया गया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ किया गया और पूजन-अर्चन के साथ ही हवन किया गया। पंडित विजय मिश्रा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर ही हनुमान जी ने जन्म लिया था। इन्हें रूद्र का अवतार माना जाता है। हनुमान जी अपने भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं। कार्यक्रम के दौरान भक्तों द्वारा मन्दिर पर 21 किलो लड्डू, इमरती सहित तुलसी खीर का भोग लगाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मई में निबंध व क्विज कराएगी सामाजिक संस्था, नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन
गाजीपुर : 16 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में शंकर नेत्रालय के चिकित्सक लोगों के आंखों की करेंगे जांच, होगा निःशुल्क ऑपरेशन >>