सैदपुर : तहसीलदार से प्रोन्नत होकर एसडीएम बने रणविजय सिंह ने सैदपुर कोतवाली में सुनी लोगों की फरियाद, मातहतों को दिया निर्देश





सैदपुर। नगर के कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर उपजिलाधिकारी कार्यभार ग्रहण करने के बाद रणविजय सिंह ने कोतवाली में समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनी। उनके सामने कुल 4 प्रार्थनापत्र आए, जिन्हें सुनते हुए उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर जाकर फरियाद की निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि बिना मौके पर गए मामलों का निस्तारण न करें। निस्तारण में लापरवाही या किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित हलका के लेखपाल आदि रहे। बता दें कि मेरठ में बतौर तहसीलदार कार्यरत रणविजय सिंह को प्रोन्नति मिलने के बाद वो गाजीपुर आए और बतौर एसडीएम यहां पहली तैनाती सैदपुर तहसील में मिली। शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : गांव चलो अभियान के तहत घर-घर जाकर पूर्व विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, कक्षाओं के मेधावियों को मिला ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड >>