नवभारत सेवा ट्रस्ट ने अभियान चलाकर रोपे पौधे, साल भर में 5000 पौधे रोपने का लक्ष्य



सैदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर नवभारत सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधरोपण अभियान चलाकर महोगनी, गुलमोहर, पीपल, पाकड़ आदि के दर्जनों पौधे रोपे गए। अध्यक्ष रामअवध यादव ने बताया कि इस दौरान सादात के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कैंपस, औड़िहार जंक्शन, गैबीपुर स्थित अंबेडकर, सैदपुर कोतवाली आदि में पौधरोपण किया गया। कहा कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन की कमी के चलते कईयों ने अपनी जानें गवां दीं। हम उन्हें दोबारा तो नहीं पा सकते लेकिन पौधे लगाकर हम ऑक्सीजन की कमी दूर कर अपनों को सुरक्षित रख सकते हैं। कहा कि इस वर्ष संस्था द्वारा 5 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा, इंद्रेश, कमलेश, राहुल, संतोष, रविंद्र आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज