सैदपुर : मई में निबंध व क्विज कराएगी सामाजिक संस्था, नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन





सैदपुर। नगर स्थित निजी रेस्टोरेंट में शुक्रवार को सामाजिक संस्था दिव्य प्रभात सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी मई माह में संस्था द्वारा बच्चों के लिए निबंध व क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है। जीवन के इस पड़ाव पर वह जो भी सीखता, समझता है अथवा जिन नैतिक गुणों को अपनाता है, वही उसके व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाता है। कहा कि विद्यार्थी जीवन ही मानव जीवन की आधारशिला है। कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के युवाओं व छात्रों के बीच आलोचनात्मक सोच, कार्यप्रणाली और रचना कौशल को प्रेरित करना है। इसके पश्चात नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें गोविन्द अग्रवाल महासचिव, सचिव वसीम अकरम खान, व्यस्थापक शेख इजहार आलम, सह व्यस्थापक शैलेन्द्र पाठक, संगठन मंत्री कन्हैया राम, मीडिया प्रभारी देवेंद्र जायसवाल व गगन बरनवाल, संयोजक संजय जायसवाल व स्पर्श मंजीत को सर्वसम्मति से सह संयोजक चुना गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील जायसवाल, इश्तियाक खान, मनोज कुमार, यशवंत सिंह, परवेज़ मेकरानी, मनोज श्रीवास्तव, विकास बरनवाल, मनोज शर्मा, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण जायसवाल, ओमकार जायसवाल, रविशंकर पाठक, विशेष मोदनवाल, दिव्यम मंजीत, अमित पाण्डेय, बसंत पाण्डेय, जयशंकर सिंह आदि रहे। अध्यक्षता संरक्षक विजयशंकर पाठक ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : देश का हर व्यक्ति है बाबा साहेब का कर्जदार, उनके लिखे संविधान से ही मिल रहे हर किसी को अधिकार - खेदन सिंह यादव
सैदपुर : हनुमान जन्मोत्सव पर रंगमहल सहित नगर के सभी हनुमान मंदिरो में हुआ सुंदरकांड का पाठ, लगाया गया भोग >>