सैदपुर : हनुमान जयंती पर मां काली मंदिर में बजरंग दल व विहिप ने किए आयोजन, किया हनुमान चालीसा पाठ व गदा पूजन



सैदपुर। हनुमान जयंती के मौके पर नगर के अतिप्राचीन मां काली मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को हिंदू संगठनों द्वारा धार्मिक आयोजन किए गए। इस दौरान बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर जनकल्याण की कामना की गई। इसके पश्चात हनुमान जी के शस्त्र गदा का विधिवत पूजन किया गया। गोपाल पांडेय ने कहा कि गदा पूजन व हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात जनकल्याण की कामना की गई। इस मौके पर पुजारी सूर्यकांत मिश्र, अमित चौरसिया, भोनू सोनकर, आशुतोष मिश्र, मोहित मिश्र, आलोक पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, रामनारायण, आनंद सेठ आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज