सैदपुर : नगर में निकाली गई जनकल्याण कलश यात्रा, विदेशी बाबा ने लोगों से किया सही मार्ग पर चलने का आह्वान



सैदपुर। चैत्र नवरात्रि बीतने के बाद शनिवार को नगर के वार्ड 15 स्थित दुर्गा-शीतला मंदिर से जनकल्याण कलश यात्रा व निकाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी विदेशी बाबा के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। जगह-जगह रुककर विदेशी बाबा द्वारा सही मार्ग पर चलने का आह्वान किया जा रहा था। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर नई सड़क त्रिमुहानी, मेन रोड, शाकम्बरी त्रिमुहानी, मुख्य बाजार, हरि चौराहा, पूरब बाजार, बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, पक्का घाट, दक्षिण बाजार, पश्चिम बाजार होकर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। पुजारी विदेशी बाबा ने बताया कि जनकल्याण के लिए प्रतिवर्ष रामनवमी के बाद कलश यात्रा व निकाले का आयोजन किया जाता है। कहा कि इसका उद्देश्य आमजन को सही मार्ग दिखाना और लोगों के अंदर आस्था विकसित करने के साथ ही नगरवासियों के कल्याण करना होता है। यात्रा के दौरान पूरे रास्ते टैंकर से पानी गिराया जा रहा था और फूल बरसाए जा रहे थे। इस मौके पर अविनाशचंद्र बरनवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, अमन सोनकर, रिंकू चौरसिया, भंटू गुप्ता आदि रहे। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी साथ चल रहे थे।