महावीर शाखा के स्वयंसेवकों ने भी चलाया पौधरोपण अभियान





जखनियां। विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों ने कस्बा के शिव मंदिर परिसर में छायादार व फलदार पौधे रोपे। इस दौरान प्रमोद वर्मा ने पौधरोपण कर लोगों से भी पौधरोपण की अपील की। कहा कि जिस प्रकार से विगत कुछ वर्षों में जल और वृक्षों का दोहन हुआ है, उससे प्रकृति का काफी नुकसान हुआ है। कहा कि हमें पौधरोपण करना चाहिए। इसी क्रम में मुड़ियारी गांव में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के अरविंद कुमार ने भी दर्जनों पौधे रोपे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कई स्थानों पर रोपे पौधे, 9 जुलाई तक 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य
1 से 30 जून तक चलेगा मलेरियारोधी अभियान, हर रविवार को ‘मच्छरों पर होगा वार’ >>