सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, कक्षाओं के मेधावियों को मिला ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में गौतम सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को बेहद धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जहां एकेडमी के छात्रों व खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया। इसके पश्चात गौतम सेवा फाउंडेशन द्वारा एकेडमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के वर्ष भर के मूल्यांकन के पश्चात ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समूहों के मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्ले ग्रुप की जागृति कुमारी व शिवा सिंह गौतम सहित एलकेजी में आदित्यजीत बिंद, कक्षा 3 में अंशिका राजभर, कक्षा 5 में नव्या यादव, कक्षा 7 के अंकित राजभर व कक्षा 8 के प्रतीक मौर्य को एकेडमी के सदस्यों द्वारा विशेष उपहार सहित स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी व हास्टल के प्रबंध निदेशक अमित सिंह बंटी ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करती है। श्री सिंह ने बताया कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी व हास्टल पूरे जिले का इकलौता ऐसा क्रीड़ा केंद्र है, जहां खेल के साथ ही शिक्षा भी दी जाती है। सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि शिक्षा की भी गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है। कहा कि इस एकेडमी से जुड़े सैकड़ो ताइक्वांडो व बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर पूरे प्रदेश में एकेडमी का नाम रोशन किया है। बताया कि यहां के दर्जनों खिलाड़ी आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी व साईं के खेल हास्टलों में चयनित हो चुके हैं। साथ ही खेल कोटे से यहां के दर्जनों खिलाड़ी वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस, भारतीय थल सेना जैसे विभिन्न सरकारी संस्थाओं में नौकरी कर रहे हैं। कहा कि अपने सीनियर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर क्षेत्र के करीब 20 गाँव से रोजाना आने वाले खिलाड़ी हों या अकादमी के हास्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं हों, वो सभी निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के साथ ही यहां की शैक्षणिक व्यवस्था, गुणवत्तायुक्त भोजन व अनुशासित जीवन शैली से अपनी प्रतिभा को विकसित कर जीवन को तराश रहे हैं। जिसमें यहां के अध्यापकों, खेल प्रशिक्षकों व अन्य सहयोगी स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस मौके पर सदस्य शिवम दुबे, अमित सिंह निज्जु, दिनेश सिंह, अभय सिंह टेनी, स्तुति सिंह चौहान, श्वेता गोंड, अल्का मौर्या, विपुज कुशवाहा, पंकज यादव, पहलवान आशीष राजभर, विशाल कुमार आदि रहे। आभार गौतम सेवा फाउंडेशन की व्यवस्थापिका प्रिया सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तहसीलदार से प्रोन्नत होकर एसडीएम बने रणविजय सिंह ने सैदपुर कोतवाली में सुनी लोगों की फरियाद, मातहतों को दिया निर्देश
सैदपुर : देश का हर व्यक्ति है बाबा साहेब का कर्जदार, उनके लिखे संविधान से ही मिल रहे हर किसी को अधिकार - खेदन सिंह यादव >>