देवकली : कंपोजिट स्कूल के वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन, मेधावियों को भी किया गया सम्मानित



देवकली। क्षेत्र के हथौड़ी स्थित कंपोजिट स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता दयाशंकर पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंग-बिरंगे पताकाओं व गुब्बारों से सजे स्कूल परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके पश्चात स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें बच्चों को उनके परिणाम बताए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्यों से लेकर देशभक्ति से परिपूर्ण नाटकों, मधुर गीतों और हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से पूरा स्कूल तालियों से गड़गड़ा रहा था। इसके बाद सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर राजेश सिंह, प्रधान जितेंद्र यादव, महेन्द्र यादव, गीता वर्मा, रणजीत कुमार, प्रधानाध्यापक धर्मदेव सिंह कुशवाहा, संकुल शिक्षक विपिन शुक्ल, ओमप्रकाश सिंह, एआरपी पारसनाथ चौहान, संतोष यादव, रुपेन्द्र दूबे आदि रहे।