गाजीपुर : 10 लाख कीमत के हेरोइन व प्रतिबंधित पाउडर की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार


गाजीपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में हेरोईन की तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार जेल भेज दिया। शुक्रवार की सुबह कोतवाल विमल मिश्र को सूचना मिली कि एक तस्कर जंगीपुर की तरफ से गाजीपुर आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने अंधऊ बाईपास पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाइक सवार आता दिखा और पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास झोले से 100 ग्राम हेरोईन व 500 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख कीमत बताई जा रही है। उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल राम निवासी बोरसिया नोनहरा बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई सुनील तिवारी, सुनील शर्मा आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज