अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





नन्दगंज। थाना क्षेत्र के बनगावां मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। करंडा के खुलासपुर निवासी पुरुषोत्तम यादव 55 अपनी स्कूटी से कुसुम्हींकला स्थित अपने फॉर्म हाउस पर जा रहे थे। तभी बनगावां मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना नंदगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रजादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में शुरू हुआ 3 दिवसीय सीरो सर्वे, लोगों की जांची जाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
गाजीपुर : 10 लाख कीमत के हेरोइन व प्रतिबंधित पाउडर की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार >>