संक्रमण रोकने को 60 को लगा वैक्सीन का पहला डोज, ग्राम प्रधान ने खुद से कराई शुरूआत
कर्नलगंज। क्षेत्र के कादीपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह के आवास पर शिविर लगाकर 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसकी शुरुआत ग्राम प्रधान ने खुद को टीका लगवाकर की। सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने शुक्रवार को कुल 60 लोगों का टीकाकरण किया। जिसमें सभी को पहली डोज लगाई गई। टीकाकरण के बाद ग्राम प्रधान द्वारा एएनएम, आशाएं व सफाई कर्मियों का सहयोग लेकर पूरे गांव में वैक्सीन के बाबत जागरूकता फैलाई गई। कहा कि टीकाकरण जान बचाने के लिए बेहद जरूरी है। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद पाठक, पारसनाथ, चन्द्रकुमार शर्मा, पुष्पा सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज