न्यायालय के कुर्की की नोटिस के बावजूद फरार चल रहा ईनामियां गैंगस्टर गिरफ्तार





सादात। स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामियां गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। क्षेत्र के पराजी पड़री निवासी आमिर अली पुत्र समजान अली गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध है और लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसके चलते उस पर 15 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया है। उसके हाजिर न होने के चलते न्यायालय द्वारा कुर्की की नोटिस दी गई थी, इसके बावजूद वो 2019 से ही फरार चल रहा था। इस बीच शनिवार को थानाध्यक्ष रामाश्रय राम को सूचना मिली कि हुरमुजपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास बदमाश मौजूद है। जिसके बाद उन्होंने मय फोर्स वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत 7 मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसओ के अलावा एसआई महेंद्र यादव, कां. अतुल सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाली के विवाद को लेकर लाठी-डंडा लेकर दो पक्ष आमने-सामने, 12 घायल
संक्रमण रोकने को 60 को लगा वैक्सीन का पहला डोज, ग्राम प्रधान ने खुद से कराई शुरूआत >>