मिट्टी खुदवाकर सड़क बनवा रहे ग्राम प्रधान को जेल भेजने वाले एसडीएम का दोहरा रवैया, खनन माफिया की सूचना के बावजूद नहीं की कोई कार्रवाई





कर्नलगंज। थानाक्षेत्र के दुबहाबाज़ार स्थित अहियाचेत निकट हुजूरी पुरवा में खनन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। इस बात की सूचना देने के बाद भी प्रशासन की आंखें पूरी तरह से बंद रहीं। गांव में शासन के सख्त आदेश के बावजूद खनन माफिया मिट्टी का लगातार खनन कर रहे हैं। जिसके लिए वहां पर कतार में ट्रॉलियां खड़ी की गई थीं। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर मिट्टी से भरी ट्रॉली का रेट 360 रूपए बताया गया। इस बात की सूचना एसडीएम शत्रुघ्न पाठक को देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई और खनन लगातार चलता रहा। एसडीएम के इस रवैये के बाद लोगों का कहना है कि पूरी घटना संभवतः एसडीएम के संज्ञान में हो रही है, शायद इसी वजह से वो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। गौरतलब है कि ये वही एसडीएम हैं, जिन्होंने महज कुछ दिनों पूर्व एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को सिर्फ इसलिए जेल में डलवा दिया था क्योंकि उसने ग्रामीणों के लिए समुचित रास्ते का इंतजाम करने के लिए बिना प्रशासन की इजाजत मिट्टी खुदवाकर सड़क पर डलवा दी थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संक्रमण रोकने को 60 को लगा वैक्सीन का पहला डोज, ग्राम प्रधान ने खुद से कराई शुरूआत
4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त, मई में भीषण गर्मी की जगह लग रही नवंबर जैसी सर्दी >>