अवैध शराब संग तस्कर गिरफ्तार

सैदपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के भितरी स्थित धुआर्जुन पुलिया से रविवार की सुबह भितरी चौकी इंचार्ज ने अवैध देशी कच्ची शराब संग एक तस्कर को गिरफ्ता कर जेल भेज दिया।

रविवार को भितरी चौकी इंचार्ज नंदलाल एकावसपट्टी में मौजूद थे। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि एक तस्कर अवैध देशी शराब संग कांदर गांव से होते हुए धुआर्जुन की तरफ जाएगा। इसके बाद चौकी इंचार्ज मय हमराही धुआर्जुन पुलिया पर जाकर उसका इंतजार करने लगे। कुछ देर में एक व्यक्ति हाथ में डब्बा लिए आता दिखा तो सिपाहियों ने उसे रोका। इस पर मुड़कर भागने लगा लेकिन सिपाहियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महेंद्र राजभर उर्फ बोदर निवासी पहला टोला सैदपुर बताया। उसके पास मिले डब्बे में 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुई। जिसके बाद उसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज