घर से राशन बांट रहा था कोटेदार तो ग्रामीणों ने होहल्ला कर बुला ली पुलिस और......

औड़िहार, गाजीपुर। क्षेत्र के चकिया नेवादा के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत को लेकर कोटेदार के खिलाफ आंशिक प्रदर्शन किया। इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पीआरवी ने ग्रामीणों को समझाया बुझाया।

चकिया नेवादा में अशोक कुमार का सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आंवटित है। जबकि उनका घर कुछ दूर औड़िहार में है। चकिया नेवादा के कार्डधारक ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार अशोक नेवादा स्थित दुकान से राशन न वितरित कर अपने औड़िहार स्थित घर से वितरित करते हैं साथ ही घटतौली आदि अनियमितता का भी आरोप लगाया। इसके बाद रविवार को दर्जनों की संख्या में नेवादा के कार्डधारक कोटेदार के औड़िहार स्थित घर पर पहुंचे और कोटेदार से राशन गांव में बांटने की मांग करते हुए होहल्ला करने लगे। उनकी मांग थी कि जब दुकान चकिया नेवादा गांव के लिए आवंटित है और दुकान भी गांव में ही है तो राशन औड़िहार से क्यों वितरित किया जाता है। इसके चलते हम बुजुर्गों को राशन लेने के लिए गांव से इतनी दूर औड़िहार आना पड़ता है। इधर होहल्ला की सूचना पर डायल 100 पीआरवी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस भेजा। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने तहसील दिवस में कोटेदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत किया था जिस पर बीते 20 तारीख को वो गांव में जाकर मामले की जांच किए थे। कोटेदार को अनियमितता में लिप्त पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट तैयार कर ली है। कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। वहीं इस बाबत कोटेदार ने बताया कि मेरे पास कुछ राशन यहां पड़ा था तो सोचा कि इसे यहीं बांट दूं और अगली बार से दुकान से बाटूंगा लेकिन उसके पूर्व ही बवाल हो गया।