जिला बदर होने के बावजूद जिले में रह रहा बदमाश गिरफ्तार





सादात। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को गुंडा एक्ट में निरूद्ध जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पंचायत चुनाव के दौरान सरदरपुर निवासी गुंडा एक्ट में निरूद्ध बदमाश प्रदीप यादव पुत्र संजय यादव को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश जिला बदर होने के बावजूद जिले में ही रह रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार की सुबह कटयां चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। टीम में एसओ रामाश्रय राय के अलावा एसआई महेंद्र सिंह व कां. महेंद्र यादव रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छोटे दुकानदारों की दुकानें खुलवाने को डीएम से मिला व्यापार समिति, पोषण योजना के पात्रों की मदद की मांग
अलीगढ़ कांड के बाद प्रशासन सतर्क, एसडीएम व सीओ ने आबकारी टीम संग दुकानों पर मारा छापा >>