विवादित जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने का एसडीएम ने दिया निर्देश


कर्नलगंज। जिले के दीवानी न्यायालय में विचाराधीन आबादी की विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले में उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया है। मामला कर्नलगंज के मनिहारी गांव का है। गांव निवासी रामसहाय पुत्र रामधनी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना देकर आरोप लगाया है कि उसके विवादित भूमि पर विपक्षीगणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके छप्पर रख लिया गया है। जबकि उक्त भूमि के संबंध में दीवानी न्यायालय में मामला विचाराधीन है एवं कोर्ट अमीन द्वारा प्रश्नगत भूमि का कमीशन भी हो चुका है। इसके बावजूद दबंगई के बल पर विपक्षीगणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर विपक्षीगण मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।