बस से सिर निकालकर हवा खाने में धड़ से अलग हो गया बाराती का सिर, मचा कोहराम





कर्नलगंज। कौड़िया थाना क्षेत्र के शुक्ल कौड़िया गांव में आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर शनिवार को बस से सिर निकालना बाराती को भारी पड़ गया और बिजली के पोल में टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं चालक बस छोड़ फरार हो गया। क्षेत्र के बेलवाभान गांव में बारातियों से भरी बस बहराइच से आ रही थी। उसमें बहराइच के रानीपुर स्थित कलुआपार बढ़ईपुरवा निवासी मिकई 20 पुत्र हकीम भी सवार था। गर्मी होने के चलते मिकई खिड़की में से अपना सिर बाहर निकालकर हवा ले रहा था, तभी आगे निकलने के चक्कर में बस चालक ने ओवरटेक किया और उसका सिर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे उसका गला कट गया। ये देख आगे जाकर चालक बस खड़ी कर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद बस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विवादित जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने का एसडीएम ने दिया निर्देश
‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’, 25 फीट खाई में गिरने के बावजूद बाल-बाल बचे कार सवार >>