लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने चलाया अभियान, बाजारों में मचा हड़कंप, दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा



जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित बुढ़ानपुर, भुड़कुड़ा, रामपुर बलभद्र आदि गांवों के बाजारों में लॉकडाउन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सघन अभियान चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बाजारों में हड़कंप मच गया। जिसे जैसे जानकारी मिली, अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले। पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाजारों में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को पुलिस ने चेताया कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पकडे़ गये दर्जनों दुकानदारों को कोतवाल ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। बताया कि नियमानुसार सब्जी व किराने की दुकानें खुलेंगी। बिना इजाजत के दुकानों को न खोलें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज