प्रधान पुत्र के हत्यारोपी के घर आगजनी के विरोध में क्षत्रिय महासभा ने डीएम को सौंपा पत्रक, पक्षपात का लगाया आरोप





गाजीपुर। बीते दिनों सादात के गौरा गांव में हुई ग्राम प्रधान पुत्र की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह को हत्यारोपी बताते हुए उसके घर पर तोड़फोड़ करते हुए भारी बवाल किया गया था। जिसके बाद क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में डीएम को पत्रक सौंपा। कहा कि 28 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान प्रधान पुत्र की गोली लगने से मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में दलित बस्ती के लोगों ने पूर्व प्रधान के घर पर हमला कर दिया था और आगजनी की थी। आरोप लगाया कि घर में रखे हुए जेवर भी लूट लिए थे। बताया कि इसी मामले में पूर्व प्रधान को जेल भी भेजा गया था। कहा कि गोली किसने चलाई ये स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन मनोज को हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया। कहा कि मनोज के घर में तोड़फोड़ करने वालों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मनोज की मां द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा ही दर्ज किया। मांग किया कि इस मामले में क्षेत्रीय पुलिस पूरी तरह से पक्षपात कर रही है और निष्पक्षता के लिए पूरे मामले की जांच किसी अन्य क्षेत्राधिकारी से कराई जाए। कहा कि जांच न कराए जाने पर महासभा आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, बृजेश सिंह, पुष्कर, तकदीर, बहादुर सिंह, अमित सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : टेंडर के 3 साल बाद भी नहीं हो सका काम तो दोगुनी लागत से दोबारा निकला टेंडर, तालाब बन चुकी है सड़क
कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था देखने पहुंचे एसडीएम, ऑक्सीजन प्लांट को लेकर जताया संतोष >>