दुल्लहपुर : थाने में बने एयरकंडीशंड जनसुनवाई कक्ष का एसपी ने किया लोकार्पण, की सराहना





दुल्लहपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को दुल्लहपुर थाने में बने वातानुकूलित जनसुनवाई कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया और निरीक्षण के पश्चात क्षेत्र के सभी चौकीदारों में साफा व सीटी प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने मेस, कार्यालय, सीसीटीएनएस, बैरक, जनसुनवाई हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, परिसर में साफ सफाई आदि का निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद परिसर में हुए निर्माण कार्य पर संतुष्टि जताई। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : पंच दशनाम अखाड़ा के महंत ने पूर्व चेयरमैन सहित 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट व धमकाने का मुकदमा, मचा हड़कंप
गाजीपुर : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने चुनी आत्महत्या की राह, फंदे पर शव मिलने पर मचा कोहराम >>