गाजीपुर : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने चुनी आत्महत्या की राह, फंदे पर शव मिलने पर मचा कोहराम



गाजीपुर। नगर के कपूरपुर मोहल्ले में बीती रात युवक ने पत्नी से विवाद के बाद कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रमेश चंद्र का पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद खाना खाकर वो सोने के लिए कमरे में चला गया। सुबह जब देर तक वो बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। न खुलने पर खिड़की से देखा तो उसका फंदे से लटका शव देख चीख पुकार मच गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज