सादात : पंच दशनाम अखाड़ा के महंत ने पूर्व चेयरमैन सहित 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट व धमकाने का मुकदमा, मचा हड़कंप





सादात। नगर स्थित शिव मंदिर कुटिया पर शुक्रवार को आए पंच दशनाम अखाड़ा वाराणसी के महंत अवधूत गिरी और सादात के पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव के बीच विवाद हो गया। इस मामले में महंत अवधूत गिरी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर पूर्व चेयरमैन सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर उन्होंने आरोप लगाया कि वो शिव मंदिर पर अपने शिष्यों के साथ आए थे। पुराने महंत और व्यवस्थाओं आदि को लेकर चर्चा के दौरान पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव से उनकी जमकर कहासुनी हुई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि पूर्व चेयरमैन ने 40-50 समर्थकों के साथ मंहत के साथ आए नरदेव गिरी और हिमांशु मिश्रा को बुरी तरह मारा-पीटा। इस बात की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जखनियां एसडीएम रवीश गुप्ता सहित सैदपुर सीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि दोनों लोगों का मेडिकल कराया गया है। साथ ही महंत अवधूत गिरी की तहरीर पर पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव व शंभू यादव सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : 22 माह बाद एसओ प्रवीण यादव का हुआ स्थानांतरण, खानपुर थाने से गाड़ी को धक्का देकर किया गया रवाना
दुल्लहपुर : थाने में बने एयरकंडीशंड जनसुनवाई कक्ष का एसपी ने किया लोकार्पण, की सराहना >>