सीएचसी पर 180 लोगों को लगी वैक्सीन, गांव-गांव भी जाकर टीकाकरण कर रही टीम



जखनियां। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब तक करीब 12 हजार लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें करीब 3 हजार लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएचसी पर 180 लोगों को कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत कोविशील्ड के पहले डोज के बाद अब कम से कम 84 दिनों बाद ही दूसरा डोज लगाया जाएगा। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एएनएम की मोबाइल टीम गठित कर गांव-गांव में भेजी जा रही है। जहां शिविर के माध्यम से 45 से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा रेहटी मालीपुर, धर्मागतपुर, हथियाराम आदि पीएचसी पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज