कोरोना संक्रमितों की मदद को आरएसएस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इन नंबरों पर लें जानकारी





जखनियां। वैश्विक महामारी के इस दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटा हुआ है। संघ के सिद्धपुरी जिला इकाई के स्वयंसेवक खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही लोगों की सेवा में तत्पर हैं। स्वयंसेवकों द्वारा अब ऐसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को नंबर जारी करते हुए जिला प्रचारक कमलेश कुमार ने बताया कि जन सुविधा के लिए संघ द्वारा 9161996768, 9919327155 व 9415350355 नंबरों को जारी किया गया है। जिस पर फोन करके संक्रमित लोग सुविधा ले सकते हैं। कहा कि हम जागरूक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। कहा कि जरूरतमंद परिवारों को स्वयंसेवकों द्वारा आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कार्यवाह डॉ नागेन्द्र ने बताया कि संक्रमितों के लिए दवा आदि की व्यवस्था करने के लिए स्वयंसेवकों की टोली सक्रिय है। सह जिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद ने बताया कि कोरोना सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक से गिरकर महिला घायल
सीएचसी पर 180 लोगों को लगी वैक्सीन, गांव-गांव भी जाकर टीकाकरण कर रही टीम >>