हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद





करंडा। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोपी बदमाश को चोचकपुर ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। बीते दिनों क्षेत्र में हुई एक हत्या के आरोपी के बाबत सोमवार को थानाध्यक्ष अजय पांडेय को सूचना मिली कि हत्यारोपी चोचकपुर स्थित ऑटो स्टैंड के पास मौजूद है। जिसके बाद वो मय फोर्स वहां पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर पुलिस को हत्या में प्रयुक्त .32 बोर का पिस्टल, जिंदा कारतूस व खोखा भी मिले। उसने अपना नाम जमुआंव निवासी धीरज सिंह बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीन के चक्कर में सगे खून ने पार कर दी हद, बड़े भाई को घेरकर छोटे भाई व भतीजों ने जिंदा फूंका, मौत के पूर्व दिया बयान
दोस्त-दोस्त ना रहा.......सुनसान फॉर्म हाऊस में जिगरी यार को बुलाकर छूरे से कर दिया लहूलुहान, हालत गंभीर >>