दोस्त-दोस्त ना रहा.......सुनसान फॉर्म हाऊस में जिगरी यार को बुलाकर छूरे से कर दिया लहूलुहान, हालत गंभीर


नंदगंज। थाना क्षेत्र के धरवां गांव में सोमवार की दोपहर वर्षों से वीरान पड़े रेशम फॉर्म हाउस पर एक व्यक्ति ने अपने मित्र को बुलाकर उस पर छूरे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे न्यू पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। धरवां निवासी साहब बिंद और आशुतोष बिंद बेहद करीबी दोस्त हैं। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे साहब ने अपने दोस्त आशुतोष को मिलने फॉर्म हाउस पर बुलाया। निर्जन स्थान पर निर्मित तीन कमरों में से एक में वो उससे मिला और न जाने क्या हुआ कि उसने छूरे से आशुतोष पर ताबड़तोड़ वार करके लहूलुहान कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण फॉर्म हाउस की ओर दौड़े तो साहब मौके से फरार हो गया। घायल आशुतोष के परिजन उसे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। छूरेबाजी की इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि घटना संज्ञान में है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।