गांव-गांव जाकर टीकाकरण को स्वास्थ्य विभाग तैयार, 16 ब्लॉकों के लिए 62 मोबाइल टीमें गठित


गाजीपुर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए शासन कोरोना टीकाकरण पर विशेष जोर दे रहा है। वर्तमान में जिले में 77 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। अब इसमें तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 62 मोबाइल टीकाकरण टीम तैयार की गई है, जो गाँव-गाँव जाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण करेगी। सोमवार से प्रत्येक ब्लॉक में अपने रोस्टर के अनुसार काम करना भी शुरू कर दिया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जनपद में कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सोमवार से जिले में 62 कोविड-19 टीकाकरण मोबाइल टीम बनाई गईं है। ये टीमें ग्राम स्तर पर रोस्टर और वैक्सीन उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण का काम करेगी। बताया कि पूर्व में जिला महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल के साथ ही सभी ब्लॉकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और नवीन पीएससी सहित 77 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन अब 62 मोबाइल टीकाकरण टीम बन जाने के बाद अब टीकाकरण में तेजी आएगी और लोग अपने घर बैठे कोविड-19 टीकाकरण कराकर इस आपदा से दो-दो हाथ कर सकते हैं। बताया कि जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में से 14 ब्लॉकों में चार-चार टीमें बनाई गई हैं, जिसमें से मरदह में 2 और जमानियां में तीन टीम बनाई गई हैं। टीमें प्रत्येक दिन संबंधित ब्लॉक के विभिन्न गांव के सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्थानों पर टीकाकरण का काम करेगी।