समाज के दुश्मनों ने फिर फैलाया अफवाह, घर-घर जाकर अपील करने के बावजूद किसी ने नहीं लगवाया टीका, कहा - इंटरनेट पर मरने की आ रही खबर





खानपुर। गांव-गांव जाकर हर पात्र व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगाने की सरकार की योजना समाज के कुछ अराजक तत्वों के चलते फ्लॉप हो रही है। समाज के ऐसे दुश्मनों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के चलते एक बार फिर से लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने में कतराने और डरने लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार को क्षेत्र के दरबेपुर गांव में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची 4 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। किसी व्यक्ति द्वारा फैलाए गए अफवाह के चलते कोई भी व्यक्ति वहां वैक्सीन लगवाने नही पंहुचा। सोमवार को दरबेपुर गांव में 40 व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की डोज लेकर टीम पहुंची थी। लेकिन टीम द्वारा ग्रामीणों को दिन भर जागरूक करने व बुलाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने नहीं पहुंचा। जिसके चलते टीम निराश होकर बैरंग वापस हो गई। उनके जाने के बाद कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि इंटरनेट पर वैक्सीन लगवाने के कारण हो रही मौत की खबर पढ़ने के बाद से ही हम डरे हुए हैं। इसी के चलते किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई। जबकि आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियां व एएनएम घर-घर जाकर लोगों को समझा रही थीं, लेकिन किसी को उन पर भरोसा नहीं था। इस तरह की फैल रही अफवाहों के चलते व ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई न होने के चलते कहीं ऐसा न हो जाए कि सरकार का ये कार्यक्रम ही कमजोर हो जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव-गांव जाकर टीकाकरण को स्वास्थ्य विभाग तैयार, 16 ब्लॉकों के लिए 62 मोबाइल टीमें गठित
मारपीट में शामिल बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, बाकियों की हो रही तलाश >>