पाबंदी के बावजूद पंचायत चुनाव में 13 ने किया उपद्रव, अब भरेंगे 26 लाख का जुर्माना
सादात। पंचायत चुनाव अब बीत चुके हैं और इन चुनावों की कड़ी में अब सिर्फ ब्लॉक प्रमुख पद व जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर चुनाव होना बाकी है, जिसके लिए जनता द्वारा मतदान कराने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद अब पुलिस बचे हुए कामों को करने में जुट गई है। इसी क्रम में पंचायत चुनाव के दौरान पाबंद किए जाने के बावजूद क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले 13 अराजक तत्वों को पुलिस ने चिह्नित किया है और अब उन पर कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि चुनावों के पूर्व सैकड़ों की संख्या में लोगों को पाबंद किया गया था। लेकिन पाबंदी के बावजूद बड़ागांव में 8, कनेरी में 4 व गौरा में 1 पाबंद व्यक्ति द्वारा चुनावों में उपद्रव किया गया। ऐसे में सभी 13 आरोपियों से अब 2-2 लाख रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा। गौरतलब है कि चुनावों के पूर्व ही संभावित लोगों को रेड कार्ड आदि जारी किए गए थे। कईयों को पाबंद किया गया था तो कईयों पर अग्रिम कार्रवाई कर दी गई थी।