चुनावी रंजिश में लाठी-डंडा लेकर दो पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्षों से महिला व युवती समेत 7 घायल





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के सेमउर गांव में शुक्रवार को चुनावी रंजिश में दो पक्षों आपस में लाठी डंडे लेकर भिड़ गए। जिसके चलते दोनों पक्षों से महिलाओं व युवतियों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। गांव निवासी किशुनदेव राजभर व केशव के पक्षों के बीच चुनाव को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को चुनाव की ही किसी बात पर दोनों पक्ष आपस में लाठी डंडा लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। जिसमें एक पक्ष से किशुनदेव 47 समेत उनकी पत्नी नरमी देवी 42, शिवम 20, रवि 18 व संध्या कुमारी 22 के अलावा दूसरे पक्ष से केशव व चंदन घायल हो गए। इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस बाबत एसआई अशोक ओझा ने बताया कि पुराने विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जिस पर दोनों तरफ से 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि और भी कई लोग शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 419 की जांच में 2 मिले संक्रमित, 64 का हुआ टीकाकरण
पाबंदी के बावजूद पंचायत चुनाव में 13 ने किया उपद्रव, अब भरेंगे 26 लाख का जुर्माना >>