सरकारी चिकित्सकों संग जुटे निजी चिकित्सक, 1300 मरीज हुए लाभान्वित



सैदपुर, गाजीपुर। नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित दयानंद बाल मंदिर में रविवार को जैसे पूरे नगर का स्वास्थ्य महकमा आ गया हो। निजी क्या और सरकारी क्या, हर तरह के चिकित्सकों ने लोगों की निःशुल्क चिकित्सा करने में अपना सहभाग दिया।



इस दौरान हजारों की संख्या में मरीजों ने भी अपना इलाज कराया। मौका था नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का। बीते एक सप्ताह से चल रहे प्रचार प्रसार के कारण शिविर में दिन भर में करीब 1300 मरीज आए। सबसे ज्यादा मरीज आंख व हड्डी रोग के रहे। इस दौरान नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों सहित एक्सरे, दवा वितरण आदि की पूरी टीम रही। वहीं नगर के निजी चिकित्सालयों के भी कई चिकित्सक मरीजों के इलाज में जुटे थे। जिसमें न्यूरो के डा. एसके सिंह, डा. दीपक पांडेय, स्त्री रोग की डा. अनुभा प्रकाश पांडेय व डा. रीना विश्वकर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डा. पंकज यादव व डा. अंकेश सेठ, नेत्र रोग के डा. कमलेश और हड्डी रोग के लिए डा. संजय त्रिपाठी मौजूद थे। इसके अलावा वहीं पर निःशुल्क रूप से शुगर, घुटने, आंख, हड्डी आदि की भी जांच की जा रही थी। इसके पूर्व उद्घाटन चेयरमैन सरिता सोनकर ने फीता काटकर व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि नगर में इस तरह के वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन पहली बार हुआ है। इस शिविर में नगर सहित आस पास के गांवों के भी लोगों ने अपना इलाज कराया। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों के साथ ही निजी चिकित्सकों द्वारा भी दवा वितरण किया जा रहा था। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर, अध्यक्ष गुंजन जायसवाल, प्रबंधक संजय सेठ, कोषाध्यक्ष अरविंद बरनवाल, मीडिया प्रभारी अभिषेक जायसवाल, अनिल सेठ, कंचन जायसवाल, जितेंद्र यादव, रमेश प्रजापति, शशिकांत जायसवाल, सभासद हिमांशु सोनी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘सैदपुर’ के विधायक ने ‘जखनियां’ विधानसभा तक पहुंचवाया शव
युवा जोश के बूते जागृति फाउंडेशन कर रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ‘‘इलाज’’ >>