‘सैदपुर’ के विधायक ने ‘जखनियां’ विधानसभा तक पहुंचवाया शव

जखनियां, गाजीपुर। क्षेत्र के धमराव के तिरछी निवासी अधेड़ की मुंबई में कैंसर से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने शव को विमान से बाबतपुर भेजा।

जखनियां के तिरछी निवासी अंबिका सिंह यादव 55 निजी तौर पर काम करते थे। उन्हें काफी समय से कैंसर हो गया था और उनका इलाज मुंबई के ही अस्पताल में चल रहा था। इस बीच गुरूवार को कैंसर से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने मानवता दिखाते हुए उनके शव को विमान से भेजने की व्यवस्था की और शनिवार को शव को विमान से बाबतपुर भेजा। वहां से अक्षर फाउंडेशन के एंबुलेंस से शव को उनके पैतृक घर भेजा गया। शव देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक अपने पीछे 2 पुत्र व 1 पुत्री छोड़ गए हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज